Betul Ki Khabar – विद्यार्थियों ने किया मुर्गी पालन केंद्र का भ्रमण

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

शासकीय महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा किया गया आयोजन

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा प्रतीक मुर्गी पालन केंद्र गुदगांव का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शैक्षणिक भ्रमण में मुर्गी पालन केंद्र के प्रशिक्षक श्री योगेश ने मुर्गी पालन की बॉयलर विधि को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने सर्वप्रथम शेड की डिजाइनिंग के बारे में समझाते हुए बताया कि शेड हमेशा पूर्व से पश्चिम दिशा में बनाया जाता है जिससे बारिश का पानी एवं सर्दियों की सीधी हवा शेड के अंदर न जाए। उन्होंने मुर्गियों के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि चूज़ों को भोजन के रूप में तीन प्रकार का भोजन दिया जाता है जिसमें प्री स्टार्टर, स्टार्टर और फिनिशर आकार के हिसाब से दिया जाता है।

Read Also – BETUL NEWS TODAY : 11 को जमेगी सुरो की महफिल, सिरीशा भागवतुला बिखेरेंगी आवाज का जादू

कार्यक्रम में प्राणी शास्त्र विभाग के श्री कालूराम कुशवाह, श्री रविंद्र सिंह शाक्यवार, श्री अरुण डावेल एवं वनस्पति विभाग से सुश्री रजनी नरवरे उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते हैं।

Leave a Comment