Betul Breaking News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- बैतूल परतवाड़ा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया मिली जानकारी अनुसार कोथलकुढ और चिचढाना के बीच तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भीड़ गये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक बाइक रोड के किनारे फिका गई। तो दुसरी बाइक रोड पर घसाने से उसमें भीषण आग लग गई जिससे मोटर साइकिल देखते देखते राख हो गई। बंताया जा रहा है कि एक बाइक सवार चिचढाना का है तो दुसरा बाइक सवार चिचोली का बताया जा रहा है दो मोटरसाइकिलों पर केवल बाइक चालक ही मौजूद थे।सुचना पर भैंसदेही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइक सवार गम्भीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही लया गया जहा उनका उपचार किया जा रहा है।
Read Also – Betul Breaking News : पत्थरों से कुचल कर दिया वारदात को अंजाम, लहूलुहान हालत में मिला शव