Betul Ki Khabar : 24 घंटे में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- 24 घंटे में एक और युवक के धारदार हथियार से गलारेत कर निर्मम हत्या कर दी गई यह सनसनी खेज ने वारदात चिचोली थाना क्षेत्र ग्राम आलमपुर की है । मृतक की पहचान बलराम पिता कुंवरलाल वरकडे उम्र 52 साल आलमपुर निवासी है
मृतक शव गांव के ही एक खेत में पडा झाडीयो के बीच पडा मिला है ।

हत्यारे ने बलराम का बेरहमी से गला रेता है
पुलिस को मिली जानकारी के बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं थाना प्रभारी हरिओम पटेल पुलिस दल के साथ पहुंचे उन्होंने शव पंचनामा बनाकर शव अपने कब्जे में लिया । इसके पश्चात एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर शव का निरीक्षण किया ।

Read Also :- SCHOOL NEWS – महाविद्यालय में हुआ गणित सप्ताह का समापन

मृतक के चेहरे और गले पर धारदार हथियार के निशान थे

मृतक के पुत्र अकलेश वरकडे ने बताया कि मेरे पिता शुक्रवार शाम घर से बीड़ी लेने को लेकर घर से निकले थे लेकिन वह घर वापस नहीं आए इसके बाद परिजनों के साथ उनकी तलाश की गई रविवार सुबह उनका शव परिजन के खेत में पडा मिला है । इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी है l

लगातार 24 घंटा में दूसरी हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है

थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया शिवा की धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या की है शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया गया है हत्या के मामला पंजीबद्व करलिया है पुलिस इस मामले में सभी पहलुओ पर जांच कर रही है

Leave a Comment