सौरभ आजाद बने पुनः मध्य भारत प्रांत के प्रांत S.F.S संयोजक

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

ABVP के प्रांत अधिवेशन में मिला दायित्व

BETUL NEWS :- गुना में हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें छात्रों के हित एवं अधिकारों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करने जिले से लेकर यूनिवर्सिटी का घेराव करने तक छात्रों के हित के लिए संघर्ष करने वाले आठनेर के जुझारू युवा छात्र नेता सौरभ आजाद को मध्यभारत प्रांत का एसएफएस (स्टूडेंट फार सेवा) का प्रांत संयोजक बनाया गया तथा आठनेर इकाई के कार्यकर्ता धीरज मानकर को प्रात कार्य का निष्कर्ष बनाया गया| श्री आजाद पूर्व में एबीवीपी के विकासखंड संयोजक ,मुलताई भाग संयोजक ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला एसएफएस प्रमुख का दायित्व सफलतापूर्वक निभा चुके हैं l

युवा छात्र नेता सौरभ आजाद को एसएफएस का मध्यभारत प्रांत संयोजक का दायित्व मिलने पर एबीवीपी के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधियों,सामाजिक बधुओ एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी है l

Read Also – Betul Ki Khabar : 24 घंटे में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया था अधिवेशन का उद्घाटन

गुना में हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया था जिसमें संपूर्ण प्रांत के छात्र प्रतिनिधि सम्मिलित

Leave a Comment