भारतीय किसान संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली :- शनिवार को भारतीय किसान संघ की विशेष बैठक का आयोजन नगर के संत सिंगाजी दरबार परिसर में आयोजित हुई बैठक में किसानो के क्षेत्रीय मुद्दों और संगठन के विस्तार को लेकर और गांव में भारत माता की आरती करना और टोली बनाकर किसानों के हित में काम करना जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई बैठक का नेतृत्व संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने किया l

Read Also – Betul Samachar : खोखले साबित हो रहे खुले में शौच और स्वच्छता के दावे, लोग दुर्गंध से अलग परेशान –

बैठक में तहसील के समस्त गांव में भारत माता की आरती कर संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई वहीं तहसील क्षेत्र में बिजली की समस्या एवं कृषि मंडी खोलने की मांग , कालेज खोलने की मांग और ग्राम खापा में ट्रांसफार्मर लगने के बाद में बिजली सप्लाई नहीं होने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान संघ के प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रत्येक किसान के हित में काम करना है । बैठक में भारतीय किसान संघ संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, प्रांतीय सदस्य पुरुषोत्तम सरले, संभाग संभागीय संघ संगठन सह मंत्री प्रकाश गाडगे, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला तहसील ,अध्यक्ष संतोष यादव, जिला सदस्य अमरदास यादव, तहसील मंत्री महेश ढाबले विनोद खोबरे ,बलदेव यादव , मिथिलेश रावते , हेमराज सूर्यवंशी गंगाधर धोटे , किसनु गंगारे, सहित बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Comment