Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है। आमला निवासी धर्मराज बंजारे पिता श्रीराम बंजारे (36) ने शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर को वह खेत गये हुए थे, तभी शाम 6 बजे पत्नि संगीता बंजारे का फोन आया कि घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मैं घर पहुंचा, जहां घर का सामान जल रहा था और ग्रामीण-दमकल कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आग बुझ पाती, तब तक घर में रखे 200 स्प्रिंकलर पाईप, 50 पुरानी पटिया, 50 बल्लिया, 70 खाकर, 3 चौकठ, 1 आलमारी, 7 म्याल एवं खाना बनाने का सामान सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। इस आगजनी में पीडि़त को करीब 4 लाख रूपये के नुकसान की बात कहीं जा रही है। पीडि़त का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read Also – Betul Samachar : खोखले साबित हो रहे खुले में शौच और स्वच्छता के दावे, लोग दुर्गंध से अलग परेशान –