Jio – Airtel की छुट्टी के लिए BSNL ने लॉन्च किया धांसू प्लान…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BSNL ने देशभर में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की मुहिम तेज कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ई-सिम और 4जी नेटवर्क के रोल आउट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसके मुताबिक कंपनी मार्च 2025 तक अपने यूजर्स को ई-सिम की सुविधा देगी और जून 2025 तक यूजर्स 4जी नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।

भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पोस्ट में बताया कि वह आने वाले तीन महीनों के भीतर ई-सिम की सुविधा शुरू कर देगी. ऐसा माना जा रहा है कि बीएसएनएल के इस फैसले का असर जियो और भारती एयरटेल पर पड़ेगा, क्योंकि मौजूदा समय में यही कंपनियां ई-सिम की सर्विस प्रोवाइड करा रही हैं.

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

BSNL के इस फैसले से एपल और गूगल पिक्सल का फोन यूज करने वाले यूजर्स को फायदा मिलेगा. असल में इन स्मार्टफोन में सिंगल फिजकल सिम का ऑप्शन दिया जाता है. इनके यूजर्स को ई-सिम स्लॉट दिया जाता है. बीएसएनएल के ई-सिम लॉन्च करने के बाद एपल और पिक्सल के यूजर्स को फायदा मिलेगा. अभी तक इनके यूजर्स सिर्फ रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पर ही निर्भर करते है.

Read Also – Flipkart Sale में आधी कीमत पर मिल रहे हैं 15 लीटर वाले गीजर, देखें 5 बेस्ट ऑप्शंस –

4G सर्विस की भी डेडलाइन बताई

बीएसएनएल की ओर से ई-सिम को लॉन्च करने के साथ-साथ 4G सर्विस को भी रोल आउट करने की डेडलाइन जारी कर दी है. BSNL ने कंफर्म किया है कि पूरे देश में 4G सर्विस को जून 2025 तक रोल आउट किया जाएगा. बीएसएनएल के 4G सर्विस को रोलआउट करने से उन यूजर्स को राहत मिल सकती है, जो प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज से सस्ते रिचार्ज प्लान की ओर आना चाह रहे हैं.

क्या है ई-सिम?

दरअसल, ई-सिम एक डिजिटल या वर्चुअल सिम कार्ड होता है, जोकि यूजर के फोन में सॉफ्टवेयर में स्टोर होता है. इस सिम को फिजिकल सिम के जैसे स्लॉट में नहीं लगाया जाता है.

Leave a Comment