Betul Samachar : घर-घर जाकर दे रहे ग्रामोत्सव कार्यक्रम का आमंत्रण

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सावलमेंढा विद्याभारती मध्यभारत प्रांत कि योजना से ग्राम मे आगामी 26 दिसम्बर को होने जा रहे ग्रामोत्सव कार्यक्रम के निमित्त ग्रामीण युवाओ द्वारा ग्राम के प्रत्येक घरो मे जाकर आमंत्रण देने के साथ ही कार्यक्रम व्यवस्थाओ को लेकर सहयोग भी लिया जा रहा है।

युवाओ द्वारा बताया गया कि ग्रामोत्सव कार्यक्रम सम्पूर्ण ग्राम के लिए एक त्योहार का दिन है जिसे सभी ग्रामवासियो के सहयोग से उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसमे शोभायात्रा झांकी,सम्मान समारोह,सामुहिक भोज व रंगमंचीय कार्यक्रम सम्मिलित रहेंगे।

Read Also : विधायक गंगा उईके ने किया 50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

इस मौके पर रामसिंग उइके,संतोष महाजन,गोकुल पन्द्राम ,महेंद्र सिंह गौर,कमलेश पोहेकर,मुकेश धुर्वे,शीतल जैशवाल, प्रतीक तिवारी ,तन्मय राठौर आदि युवा उपस्थित रहे।

Leave a Comment