Betul Samachar: भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में पश्चिम बैतूल वन मंडल की नंदा समिति ने प्रथम पुरस्कार जीता। इस वर्ष समिति ने पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत से अधिक लघु वन उपज बेची।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों से कुल 52 प्राथमिक लघु वन फसल संघ समिति बूथ स्थापित किए गए थे। सात दिवसीय वन यात्रा सोमवार को समाप्त हुई।
नंदा बनी प्रदेश की पहली समिति
चयन समिति ने मध्य प्रदेश की सभी जिला संघ समितियों में से प्रथम पुरस्कार के लिए सामान्य वन मंडल पश्चिम बैतूल की नंदा प्राथमिक लघु वन उपज समिति का चयन किया। नंदा लघु वन प्राथमिक उत्पादन समिति ने वन मेले में चिचोली क्षेत्र के जंगलों से एकत्रित लगभग 43 लघु वन फसलें (जिनमें मुख्य रूप से जंगली शहद, अर्जुन छाल, सफेद मूसली शामिल हैं) बेचीं। सात दिवसीय वन मेले में लगभग 6.25 लाख रुपए की बिक्री हुई और अधिकतम बिक्री के आधार पर जिला संघ पुरस्कार श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित हुई।
पैकेजिंग को बेहतर बनाने के लिए निरंतर निगरानी की गई
उल्लेखनीय है कि समिति ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 35 प्रतिशत अधिक बिक्री की। इसका मुख्य कारण यह है कि पश्चिम बैतूल वन मंडल अधिकारी वरुण यादव द्वारा शहद एवं अन्य लघु वनोपजों के गुणवत्तापूर्ण संग्रहण के साथ-साथ बेहतर पैकेजिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही उप मुख्य वन अधिकारी चिचोली गौरव मिश्रा एवं परिक्षेत्र अधिकारी चिचोली शैलेंद्र चौरसिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण संग्रहण हेतु समिति की बैठक आयोजित की गई तथा पैकेजिंग को बेहतर बनाने हेतु सतत निगरानी की गई।