Betul Samachar : पार्क निर्माण में बेस बनाने के लिए डाली जा रही काली मिट्टी

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

ग्रामीण बोले-बाउंड्री निर्माण में गुणवत्ताहीन सीमेंट लगाया जा रहा

Betul Samachar / आमला :- नगरपालिका में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों पर रोक नहीं लग रही है। इसके पीछे कारण यह है कि नगरपालिका के अधिकारी निर्माण कार्यों का सूक्ष्मता से निरीक्षण नहीं करते हैं। दरअसल अमृत 2.0 योजना, भारत सरकार की अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत चंद्रभागा नदी के पास नगरपालिका 27 लाख की लागत से पार्क का निर्माण करवा रही है। लोगों का कहना है पार्क निर्माण में ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है। इसके बेस के लिए काली मिट्टी डाली जा रही है। वहीं बाउंड्रीवॉल निर्माण में भी गुणवत्ता वाली सीमेंट का उपयोग नहीं हुआ है। जिससे कम समय में ही निर्माण के खराब होने का डर रहेगा।

निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग

पार्क में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच दूसरे विभाग के इंजीनियरों से कराने की मांग लोगों ने कलेक्टर से की है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया है। सीमेंट भी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जिसके कारण चंद सालों में ही लाखों रुपये की लागत से बनने वाला पार्क खराब हो जाएगा।

बावजूद नगरपालिका इन लापरवाहियों को नजरअंदाज कर रही है। जिससे आमजनता में नगरपालिका की कार्यप्रणाली को

लेकर नाराजगी बढ़ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगरपालिका ने निर्माण का ठेका तो दे दिया, लेकिन कार्य की गुणवत्ता की जांच

Read Also – BETUL NEWS : डॉ आंबेडकर पर दिए बयान पर काग्रेशीयो का प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा

जिन अधिकारियों को करना है, वे नियमित निरीक्षण नहीं करते हैं। जिससे ठेकेदार मनमाना कार्य करते हैं। यही हाल पार्क निर्माण में भी है। लोगों का आरोप है कि पार्क निर्माण में शुरूआती दौर में भी लापरवाही बरती जा रही है।

मैने स्टीमेट नहीं देखा है। ज्यादा जानकारी चाहिए तो उपयंत्री से चर्चा कर लीजिए।

  • सुधीर अम्बाडकर, पार्षद वार्ड 3 आमला

काली मट्टी नहीं डाली जा रही है। जनरल सामग्री डालने का प्रावधान है। अगर काली मिट्टी डाली जा रही है तो पार्क निर्माण का निरीक्षण कर जांच की जाएगी।

सुभाष शर्मा, उपयंत्री नपा आमला

Leave a Comment