Betul Ki Khabar: राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेल कर आए छात्र का आमला रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: पैराडाइज स्कूल के छात्र मोहित ठाकरे जो की राष्ट्रीय वॉलीबॉल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तेलंगाना गया था और वहां दिनांक 28.12.2024 को नेशनल खेल कर वापस आमला आने पर छात्र मोहित ठाकरे का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया । स्टेशन पर पैराडाइज स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ प्राचार्य श्री अनुराग मालवीय,श्री संतोष पांसे, श्री महेश देशमुख, श्री राजेश नागले,श्री सुनील करारे, श्री रोहन चौहान, श्रीमती ममता पवार,श्रीमती मल्लिका पाल, श्रीमती। पुष्पा पवार, श्रीमती आशा विश्वकर्मा उपस्थित थे । इस अवसर पर सी एम राइस स्कूल के प्रधान पाठक एवं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल रेफरी श्री गणेश बारस्कर जी का भी सम्मान श्री संदीप देवडे, श्री आशीष माकोड़े द्वारा किया गया । सभी ने छात्र की सराहना की एवं भविष्य हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी । रेलवे स्टेशन से गाजे बजे के साथ छात्र को ग्राम रमली ले जाया गया जहां ग्राम के समस्त ग्रामीणों ने विशाल संख्या में पहुंचकर छात्र का स्वागत किया ।

Read Also : Betul Samachar : कोथलकुण्ड से जामसांवली के हनुमान दर्शन को भक्तों की टोली हुई रवाना

Leave a Comment