Betul Samachar: पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, लूट के इरादे से की थी हत्या

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर को बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के धौल जोड़ पर आमला निवासी सतीश नाईक की पत्थर से सर कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर दिया है इस हत्याकांड में राजपाल पिता लक्ष्मण उईके निवासी बेला 24,और बारीक पिता टंटी परते 21 साल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

थाना प्रभारी हरिओम् पटेल ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण शराब के नशे में लूट के इरादे से की गई थी हत्यारे रामपाल ने पहले मोटरसाइकिल से इंदौर से आमला आ रहे सतीश नाईक से मोटरसाइकिल से चिरापाटला के शंकरढाबा के पास लिफ्ट मांगी और रामदेव ढाबे से अपने साथी बारीक को साथ में रखा और सतीश नाईक की मोटरसाइकिल से धौल जोड पहुचे तीनों ने आपस मे मिलकर शराब पिते है इसके बाद दोनों आरोपियों ने लूट के इरादे से अपनी क्षेत्रिय भाषा में बात कर आमला निवासी सतीष नाईक की दोनों ने प्लानिंग के मुताबिक पत्थर सर कुचल कर हत्या कर दी इसके बाद मोटरसाइकिल मोबाइल और जेब रखे 700 रूपए लूट लेते हैं । आरोपी रामपाल उसकी ससुराल बकाजन जाने के लिए निकल गए वही हाईवे के चंण्डी जोड के स्टापर पर मोटरसाइकिल टकरा जाने से दोनों आरोपियों को चोट आई इसके वारदात वाले दिन ही दोनों आरोपियों ने शासकीय सामुदायिक अस्पताल में इलाज भी कराया है।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारे तक पहुंचे हैं । आरोपी से पूछताछ में बताए अनुशार मोटरसाइकिल लेकर रेहडगांव पहुंचे थे लेकिन वहां मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने पर जंगल में ही मोटरसाइकिल फेंक दी लेकिन आरोपियों की बताएं अनुसार पुलिस को वहां पहुची मोटरसाइकिल नहीं मिली लेकिन मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट और एक बत्ती जरूर मिले है ।
थाना प्रभारी हरिओम् पटेल ने बताया कि पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए सबसे पहले मृतक के मोबाइल नंबर का आई एम नंबर को साइबर सेल की सर्चिंग पर डाला था जैसे ही रामपाल द्वारा मोबाइल में दुसरी सिम लगते ही मोबाइल का लोकेशन ट्रेस हो गया मोबाइल टावर बेला का मिला जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची

पुलिस ने इस मामले में
103(1)309,4,6 (3 )(5 ) सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
इस मामले में एसडीओ की मयंक तिवारी थाना प्रभारी हरिओम पटेल सब इंस्पेक्टर संतोष रघुवंशी , एस आई मुलायम सिंग , आरक्षक मनीष उईके. अहम भूमिका रही

Betul Ki Khabar: वृद्धावस्था में नकारात्मकता से दूर रहना ज़रूरी: श्रीमती जायसवाल

Leave a Comment