Royal Enfield की ये बाइक हो रही दनादन सेल , बिक गईं 79,466 यूनिट्स

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Royal Enfield के लिए नया साल बेहद खास है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में आयशर मोटर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिसंबर महीने में रॉयल एनफील्ड बाइक की बिक्री में वास्तव में 25% की उछाल देखी गई, जिसके बाद बिक्री बढ़कर 79,466 यूनिट हो गई। अगर हम पिछले साल 2023 की बिक्री की बात करें तो इस दिसंबर में 63,887 यूनिट बिकी थीं। आंकड़ों के अनुसार, 350 सीसी तक के रॉयल एनफील्ड मॉडल की बिक्री 25% बढ़कर 69,476 यूनिट हो गई। इसके अलावा, अगर 350 सीसी से अधिक वॉल्यूम वाली बाइक की बिक्री की बात करें तो यह लगभग 10,000 बढ़कर 9,990 यूनिट हो गई। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का निर्यात भी बढ़ा है, जो पिछले साल से दोगुना है। यह निर्यात बढ़कर 11,575 यूनिट हो गया जो कंपनी के लिए बड़ी बात है। आपको बता दें, इन बिक्री और निर्यात आंकड़ों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्राहक इन बाइक्स को थोक में खरीद रहे हैं।

बाइक्स की बढ़ी बिक्री की वजह की बात करें तो यह माना जा सकता है कि कंपनी इंजन से लेकर परफॉर्मेंस तक में लगातार अपडेट और अपडेट दे रही है, ग्राहकों को इन बाइक्स को खरीदने के लिए कई अच्छे बजट ऑप्शन भी मिलते हैं।

Huawei ने भारत में लॉन्च की दमदार Smartwatch जो एक बार फुल चार्ज होने पर 14 दिन तक चलती है, जानें कीमत

Leave a Comment