एक दर्जन उप स्वास्थ्य केन्द्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 20 करोड़ 93 लाख रुपये मंजूर…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली :- घोड़ाडोंगरी विधानसभा अंतर्गत एक दर्जन उप स्वास्थ्य केन्द्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 20 करोड़ 93 लाख रुपए से सर्वसुविधायुक्त भवनों का निर्माण होगा। घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वस्थ्य मंत्री ने यह सौगात दी है। स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण 15 वें वित्त आयोग की राशि से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नें प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए 2093 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

Read Also – Betul News: भूमि की उर्वरता और किसान भविष्य की सुरक्षा के लिए कदम

इन ग्रामों में होगा भवनों का निर्माण

घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री- स्वास्थ मंत्री राजेन्द्र शुक्ल नें राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मध्यप्रदेश के तहत 15 वे वित्त आयोग योजना से घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्रामों मे उपस्वास्थ केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए 65–65 लाख रुपये स्वीकृत किए है। विधानसभा क्षेत्र के 50 विस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण मय विकास कार्य के लिए 995 लाख रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजादेही और पाढर के लिए 159–159 लाख रुपए और उप स्वास्थ्य केंद्र भवन धोल (सेहरा), गजपुर (सेहरा), केसिया, बेला, गवासेन, गोधना, नसीराबाद, टांडा, ऊंचागोहान, कुप्पा, नीमपानी, शक्तिगढ़ ग्रामों में 65–65 लाख रुपये के सर्वसुविधायुक्त उपस्वास्थ केन्द्र भवनों का निर्माण होगा। विधायक श्रीमती उइके नें बताया कि उपस्वास्थ केन्द्र भवन में सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी, महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए आवास गृह के निर्माण के साथ नलकूप खनन एवं बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी होगा। जिससे उपस्वास्थ केन्द्र परिसर सुरक्षित रहेगा और पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। जिससे ग्रामीणों को और बेहतर स्वास्थ सेवाएं मिलेगी।

Leave a Comment