साल 2025 की पहली सबसे बड़ी सेल! Room Heater पर Flipkart से करें 64% तक की भारी बचत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Room Heater :- क्या आप भी सर्दियों में गर्मी का एहसास करना चाहते हैं? अगर हां, तो आप एक अच्छा रूम हीटर खरीद सकते हैं। हालांकि कई लोग इसे महंगा समझकर खरीदने से बचते हैं, लेकिन अगर आपको बजट में एक अच्छा हीटर मिल जाए तो कैसा रहेगा। जी हां, अब बाजार में 1,000 रुपये से भी कम कीमत में अच्छे रूम हीटर उपलब्ध हैं। इस लेख में हम आपको तीन ऐसे बेहतरीन रूम हीटर के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि आपकी सर्दियों को आरामदायक बनाने में भी मदद करेंगे।

लिस्ट का पहला रूम हीटर नोवा कंपनी की तरफ से आता है जिसे आप अभी काफी सस्ते में अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस हीटर पर सीधे 64% तक की छूट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये रह गई है। इस हीटर की एमआरपी 2,799 रुपये है। इस हिसाब से देखें तो ये हीटर अभी काफी सस्ते में मिल रहा है।

Sansui SQH800 SQH800 Quartz Room Heater

लिस्ट का दूसरा रूम हीटर Sansui कंपनी की तरफ से आता है जो फ्लिपकार्ट पर काफी कम दाम में मिल रहा है। कंपनी ने इसे 1,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इस हीटर को सिर्फ 899 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस हीटर पर देखा जाए तो 55% तक की छूट मिल रही है जो इसे एक बेस्ट डील बना देता है।

Read Also : Ban होगा Social Media? Facebook और Instagram चलाने पर हो सकती है जेल

Longway Magma 2000 W With ISI Approved Fan Room Heater

लिस्ट का ये आखिरी हीटर तो सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। कंपनी ने इस हीटर को 1,899 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 799 रुपये में अपना बना सकते हैं। हीटर पर सीधे 57% तक की छूट मिल रही है। इस हीटर में ओवर हीट प्रोटेक्शन भी देखने को मिल रही है जो इसे काफी सेफ बना देता है।

रूम हीटर चलाएं तो ये एक काम करें

अगर आप ज्यादा रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन ड्राई हो सकती है। यही नहीं आपको सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है और कमरे में घुटन महसूस हो सकती है। हालांकि इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप अपने रूम में पानी की एक बाल्टी रखें।

Leave a Comment