Betul Local News / चिचोली :- तप श्री रक्तदान सेवा मंडल चिचोली ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान जागरूकता का अभिनव कार्य कर रहा है प्रतिवर्ष चिचोली और आसपास के ग्रामीणों को जागरूक कर भूपेंद्र कहार द्वारा सैकड़ो यूनिट रक्तदान कराया जा रहा है थैलेसीमिया और सिकलसेल से पीड़ितो के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रेयर रक्त समूह के रक्तदाता आशीष पैठे द्वारा चिचोली से आकर रात्रि में रक्तदान किया गया आशीष द्वारा थेलेसिमिया से पीड़ित मासूमों की मदद हेतु रक्तदान किया गया उन्होंने कहा की मैं प्रति 3 माह में आकर मासूमों के लिए रक्तदान करूंगा हमारा रक्त किसी मासूम का जीवन बचा सकता है भूपेंद्र कहार ने कहा की रक्तदान से आप किसी परिवार के बुझते चिराग को बचा सकते है रक्तदान से शरीर में विकनेस नहीं बल्कि हैप्पीनेस आती है रक्तदान विधा दान,वस्त्रदान,धनदान से महान है इसलिए रक्तदाता को जीवनदाता कहा गया है।
Read Also – Betul Ki Khabar : गाय ने दो पैर के बछड़े को दिया जन्म, देखने वालों का लगा तांता…
उन्होंने कहा की सिकलसेल को रोकने हम सबको जन्म कुंडली के समान ही स्वास्थ्य कुंडली का भी मिलान करना चाहिए जिससे हम इस बीमारी को रोक सके।