(25 वर्ष से कर रहे हैं अंडमान की मांग)
Betul Ki Khabar :- नगर की 25 वर्ष की ट्रेन की मांग को देखते हुए नगर के नगर परिषद अध्यक्ष महोदय रोहित विक्की नायक ने जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जी से शाहपुर बरबतपुर पर अंडमान 16031/16032 के स्टॉपेज की मांग का ज्ञापन दिया l
ज्ञापन में बताया गया है कि विगत 25 वर्ष से लगातार बरबतपुर (BBTR) रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस 16031/16032 एवं 16093/16094 की मांग की जा रही है। यह गाड़ी अतिरिक्त समय के साथ चलती है। घोड़ाडोगरी से इटारसी की दूरी 2:18 मिनिट में तय करती है जबकी अन्य ट्रेन को मात्र 45 मिनिट का समय लगता है। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल्य क्षेत्र होने के साथ इस क्षेत्र में पुर्नावास बंगाली समुदाय एवं आदिवासी अन्य जाती के लाखो लोग निवास करते है। इस क्षेत्र में सतपुड़ा रिजर्व टाइगर चुरना लगा हुआ है स्टेशन से दूरी मात्र 25 किलोमीटर है जिसमें संपूर्ण भारत एवं विदेशी शेलानीयो का आवा-गमन लगा रहता है। इस क्षेत्र से प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में तिरूपति एवं वैष्णो देवी तथा अन्य तीर्थ स्थल की यात्रा करते है। इस क्षेत्र में शासकीय कर्मचारी 5000 से अधिक है तथा लगभग 18 अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय है। शाहपुर नगरपरिषद के साथ साथ 125 गांव का ब्लॉक का केंद्र है l
Read Also – Betul Road Accident : फॉर्च्यूनर वाहन ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस 16031/16032 एवं 16093/16094 का ठहराव किया जाना जनहित में उचित होगा।