Ayodhya Ram Mandir : 11 जनवरी को ही क्यों मनाई जा रही है राम मंदिर की पहली वर्षगांठ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ayodhya Ram Mandir :- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को आज 1 साल पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को रामलला मंदिर में विराजमान हुए थे। हालांकि कई लोगों के मन में सवाल है कि जब प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी तो वर्षगांठ 10 दिन पहले क्यों मनाई जा रही है? तो आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे की क्या वजह है?

द्वादशी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ हिंदू पंचांग के अनुसार मनाई जा रही है। 22 जनवरी 2024 को कुर्मा द्वादशी के दिन राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने को मिला था। वहीं इस साल यह द्वादशी आज यानी 11 जनवरी को पड़ी है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि

राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार पौष महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी 11 जनवरी 2025 को है, जिसके चलते राम मंदिर की वर्षगांठ मनाई जा रही है। रामलला के जन्मदिवस पर पूरी अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी है। इस दौरान अयोध्या में कई रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। यह वर्षगांठ समारोह 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा।

Read Also – MP Weather Today : मौसम विभाग ने मप्र के 34 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी, 13 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम…

क्यों खास है यह द्वादशी?

बता दें कि पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को ही कुर्मा द्वादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन से पहले कच्छप का रूप धारण किया था। यही वजह है कि हिंदू धर्म में कुर्मा द्वादशी का खास महत्व है। वहीं पौराणिक मान्यता की मानें तो राजा दशरथ ने इसी दिन पुत्र प्राप्ति के लिए हवन किया था, जिसके बाद भगवान राम का जन्म हुआ था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की वर्षगांठ पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते लिखा कि सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह राम मंदिर हमारी संस्कृति और अधात्म की महान धरोहर है। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अयोध्या के दौरे पर सीएम योगी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं। सीएम योगी महा आरती के साथ राम मंदिर के वर्षगांठ समारोह का आरंभ करेंगे। इस दौरान सूबे के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के भी मौके पर मौजूद रहने की संभावना है।

Leave a Comment