BETUL NEWS / आठनेर (आशीष बर्डे) :- ग्राम उत्सव में अखंड हनुमान चालीसा पाठ के षष्ठम दिवस पर जबलपुर की कथावाचक सिया भारती ने समरसता का भाव जागरण करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। यह धर्म स्थली ऋषि मांडव की नगरी है, जो उनके तप और आस्था का अखंड प्रताप है। प्राचीन शिव मंदिर के पत्थरों की ध्वनि का प्रताप पूरे जिले में प्रसिद्ध है।
मांडव ऋषि की तप स्थली के हनुमंत मंदिर में दस दिवसीय दरबार लगा है। हनुमान दादा के प्रति आस्था को निरंतरता बनाए रखते हुए अखंड हनुमान चालीसा पाठ विगत दस वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी वर्ग श्रद्धालु बंधु समरसता और एकजुटता का अनूठा आयोजन हिंदूत्व संस्कृति के दर्शन को दर्शाता है।
Read Also – Betul News Today : बैतूल भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यभार किया ग्रहण
आठनेर के मांडवी ग्राम में ग्राम उत्सव की तरह सर्वधर्म समभाव से हनुमंत सरकार का आवाहन किया जाता है। विश्व में शांति हो, सबका कल्याण हो, विश्व में हिंदू धर्म की सबके कल्याण की भावना जागृत होने के लिए प्रार्थना की जाती है। महाआरती आयोजन में सभी सर्व समाज के लोग अपने घरों से मातृशक्ति आरती लेकर हनुमंत वंदन करने आते हैं। अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन मांडव ऋषि की तप स्थली मांडवी में श्रद्धालु जिले के दूरस्थ ग्राम से भी आते हैं।