MPPSC SSE 2025 – महत्वपूर्ण खबर; 16 फरवरी को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MPPSC SSE 2025 :- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2025 को समाप्त हो गई है। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार विंडो 19 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी। इसके लिए प्रति सत्र 50 रुपये का सुधार शुल्क देना होगा।

परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं, सामान्य योग्यता परीक्षा का पेपर दोपहर 02.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 11 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा।

MPPSC SSC 2025: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान

  • MPPSC SSE अधिसूचना 2024 रिलीज़ तारीख- 31 दिसंबर 2024
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 जनवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 17 जनवरी 2025
  • शुल्क भुगतान की तारीख- 3-17 जनवरी 2025
  • MPPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड रिलीज़ की तारीख- 11 फरवरी 2025
  • MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 16 फरवरी 2025

MPPSC SSC 2025 Eligibility Criteria: क्या मांगी गई थी आवेदन की योग्यता

ग्रेजुएशन की डिग्री पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दी गई थी. वहीं आवेदक की उम्र 21 से 33 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी.

MPPSC SSC 2025 Application Fee:आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों 500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था. वहीं SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है.

Read Also – Non Teaching Post Recruitment : यूपी में नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Application Correction MPPSC SSC 2025: आवेदन में सुधार

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 19 जनवरी 2025 तक एप्लीकेशन फाॅर्म में सुधार कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Prelims Exam Center MPPSC SSC 2025: प्रीलिम्स परीक्षा केंद्र

शहरसेंटर
बालाघाटअनुपपुर
टीकमगढ़सागर
खंडवारीसैन
भोपालअगर मलवा
धारहरदा
बड़वानीडिंडोरी
बैतूलअलिराजपुर
छतरपुरशाजापुर
देवाससीहोर
ग्वालियरविदिशा
झाबुआसतना
जबलपुरशहपुर
नीमचअशोक नगर
मण्डलानिवारी
उमरियारतलाम
उज्जैनमुरैना
भिंडसिंगरौली
खरगोनरीवा
पन्नाबुरहानपुर
दतियासीहनी
गुनाशाहडोल
नरसिंहपुरहोशंगाबाद
इंदौरमंदसौर
कटनीराजगढ़
दमोहसिधी
छिंदवाड़ाशिवपुरी

यह सूची उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र चुनने में मदद करेगी.

Selection Process MPPSC SSC 2025: चयन प्रक्रिया

  • प्रीलिम्स परीक्षा – इसमें बहुविकल्पी (MCQ) प्रश्न होते हैं.
  • मेन परीक्षा – इसमें उम्मीदवारों को हर सवाल का विस्तार से उत्तर देना होता है.
  • साक्षात्कार – जो उम्मीदवार मेन परीक्षा पास करते हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.

Leave a Comment