हरियाणा के सोनीपत में एक युवक ने मध्यप्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी के मालिकों, अधिकारियों और ब्रांड एंबेसडर्स पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. युवक ने सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की है। जिसके दौरान हरियाणा में 50 लाख लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड कंपनी से जुड़े एक्टर श्रेयस तलपड़े सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। दोनों बॉलीवुड एक्टर्स तलपड़े और आलोक नाथ ने इस कंपनी में इंवेस्टमेंट के लिए प्रमोशन किया था। अब श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 11 लोगों पर FIR दर्ज हुई है। हरियाणा के शिकायतकर्ता विपुल अंतिल ने बताया कि जो कंपनी हमारा पैसा लेकर भागी है उस कंपनी के कार्यक्रम में सोनू सूद बतौर चीफ गेस्ट बनकर आए थे।
योजनाओं में इंवेस्टमेंट का दिया था ऑफर
विपुल अंतिल ने दर्ज FIR में ये भी बताया है कि इस बड़ी कंपनी ने 6 साल तक लोगों से पैसे जमा कराए। कंपनी ने लोगों से वादा किया था कि वे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) समेत दूसरे तरीकों से कंपनी में पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न देंगे। इतना ही नहीं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर्स से प्रमोशन कराया, महंगे और बड़े होटलों में सेमिनार कराए और शुरुआत में कुछ लोगों को पैसे भी दिए, लेकिन जब करोड़ों रुपए जमा हो गए तो मामला यहां से बदल गया। अब कंपनी पैसे देने में आनाकानी करने लगी और जब लोगों ने पैसे मांगे तो कंपनी के अधिकारियों ने मोबाइल फोन बंद कर लिए।
इंदौर में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी रजिस्टर्ड थी
शिकायतकर्ता विपुल कुमार ने बताया कि ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड थी। जो 16 सितंबर 2016 से हरियाणा समेत देश के कई राज्यों काम कर रही थी। सोसाइटी ने लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और आवर्ती जमा (आरडी) योजनाओं में इंवेस्टमेंट का ऑफर दिया।
कंपनी अधिकारियों को कोर्ट में 25 जनवरी को देना है जवाब
Gemstone : नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए धारण करें ये 3 रत्न, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर
सोसाइटी में नए लोगों को जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम होते थे। इसके लिए बड़े-बड़े होटलों में ट्रेनिंग के नाम पर पार्टीज भी होती थीं। जिसमें एजेंटों को भी बुलाया जाता था। इन कार्यक्रमों का आयोजन कर सोसाइटी ने एजेंटों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है। कुछ निवेशक ने इस मामले में हाइकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। जिस पर 25 जनवरी को कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई भी होनी है, जिसमें सोसाइटी के अधिकारियों को जवाब देना होगा कि वो लोगों के पैसे कैसे लौटाएंगे।