प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान कल रात 2 बजे के करीब भगदड़ मच गई। जिसमें सैकड़ों लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए।इस घटना में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए है। इस घटना को देखते हुए रेलवे ने बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तर रद्द करने का निर्णय लिया है।इसके अलावा कई ट्रेनों को प्रयागराज से डाइवर्ट भी किया जा रहा है। रेलवे के इस फैसले का असर बिहार की लगभग 39 ट्रेनों पर पड़ा है रेलवे पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें।प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।बतादें कि मौनी अमावस्या पर बेहिसाब भीड़ देखने को मिल रही है। इसी दौरान महाकुंभ मेला स्थित संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ी और खंभा टूटकर गिरने के बाद भगदड़ मच गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में इस समय 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु हैं। सुबह 8 बजे तक 3 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।
Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ के अमृत स्नान में पहली बार शामिल होंगे पूर्वोत्तर के संत
प्रयागराज से चलेंगी कुल इतनी ट्रेनें
रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के सभी स्टेशनों से आज यानी मौनी अमावस्या के दिन कुल 360 ट्रेनें चलाई जाएंगी. बता दें कि प्रयागराज आने-जाने वाली सभी रेगुलर ट्रेनें अपने शेड्यूल के हिसाब से ही चलेंगी।
ऐसे में आइये जानते हैं इससे पहले भी, भगदड़ जैसी घटनाओं से कुंभ क्षेत्र कब-कब लहूलुहान हुआ है?
- प्रयागराज कुंभ 1954: कुंभ में सबसे पहली भगदड़ 1954 में मची थी। प्रयागराज के कुंभ मेले में 3 फरवरी 1954 को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मची थी। इस हादसे में 800 लोगों की मौत हुई थी।
- उज्जैन कुंभ 1992ः बता दे कि, 1992 में उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में 50 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
- हरिद्वार कुंभ 1986 : 1986 में हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें लगभग 200 लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट के अनुसार, 14 अप्रैल को तत्कालीन यूपी सीएम वीर बहादुर सिंह और अन्य नेताओं के आगमन के कारण आम लोगों की भीड़ तट पर नहीं पहुंच सकी, जिससे अफरा-तफरी मच गई ।
- नासिक कुंभ 2003ः साल 2003 में महाराष्ट्र के नासिक के कुंभ मेले के दौरान 27 अगस्त को भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी।
- हरिद्वार कुंभ 2010ः उत्तराखंड के हरिद्वार में भी 2010 में कुंभ मेले के दौरान 14 अप्रैल को भगदड़ मच गई थी। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रयागराज कुंभ 2013ः प्रयागराज में 2013 में भी कुंभ मेले का आयोजन हुआ था। इस महाकुंभ में भी मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान घटना घटी थी। यहां पर 10 फरवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी। जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। आज भी मौनी अमावस्या का ही दिन है जहां करोड़ों श्रद्धालुओं मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे है। इस भगदड़ में कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए है।