Betul News – घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसाईक उपयोग पर आपूर्ति विभाग की कार्रवाई गैस सिलेंडर किए जप्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली – नगर में घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है l खाद विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने नगर के जय स्तंभ चौक के आसपास ठेलो पर चाय ,नाश्ता,अण्डा की दुकान और रेस्टोरेंट में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का व्यवसाय उपयोग करते हुए आठ सिलेंडर जप्त किए है l

यह भी पढ़िए : Betul Ki Khabar – संजीविनी क्लिनिक निर्माण में धांधली, नही की जा रही जांच

आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अधिकारी तृणाल जाभोलकर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार और बैतूल एसडीएम के मार्गदर्शन में चिचोली नगर के जय स्ततंभ के चौक के आसपास ,चाय नास्ता ,अण्डे की दुकान सहित होटल पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा l जिसे जप्त करते हुए प्रकरण कायम कर कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा कार्यवाई के दौरान, राजस्वविभाग की टीम भी मौजूद रही कुछ दुकानदारों ने कार्यवाही का विरोध भी किया l

Leave a Comment