- सीडीआर जांच कर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, जब्त वाहनों को राजसात करने की अपील
- राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- मिलानपुर टोल प्लाजा से संदिग्ध वाहन नंबर निकालने की भी रखी गई मांग
- गौवंश तस्करी के मामलों में लापरवाही से तस्करों के हौसले बुलंद
Betul News Today :- जिले में लगातार गौवंश तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना के सक्रिय प्रयासों से अब तक सैकड़ों से अधिक तस्करी में लिप्त वाहनों को पकड़वाकर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बावजूद, हाल ही में पकड़े गए तस्करों की जल्दी जमानत हो जाने से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। इसी के विरोध में हिंदू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तस्करों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालकर उन पर सख्त कार्रवाई करने और जब्त किए गए वाहनों को राजसात करने की मांग की है।
29 जनवरी को पकड़ा गया तस्करी का बड़ा मामला
29 जनवरी 2025 को सागर जिले के बड़ियागढ़ से गौवंश से भरा एक वाहन महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों इमरान और अयूब खान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके वाहन के आगे एक सफेद क्रेटा कार चल रही थी, जो उन्हें दिशा-निर्देश दे रही थी। इस गाड़ी के मालिक अज्जू अमरावती निवासी और सलमान खान बताए गए हैं।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की जांच की, तो पता चला कि उनके नंबरों पर कई लोगों के कॉल आ रहे थे। इमरान ने वाहन पकड़ाने के बाद किसी भूषण नामक व्यक्ति से बातचीत करने की बात भी कही थी। हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से दोनों आरोपियों को मात्र एक दिन में ही जमानत मिल गई, जिससे हिंदू संगठनों में नाराजगी फैल गई है।
BETUL NEWS TODAY : पूर्व में हो चुकी है कई घटनाएं, प्रकाश व्यवस्था की मांग
पिछले सप्ताह भी पकड़ा गया था गौ तस्करी का वाहन
सोनाघाटी पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक टाटा लोडिंग वाहन पकड़ा था, जिसमें एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि यह वाहन गोलू निवासी ग्राम सेहरा का है और उसी के कहने पर तस्करी की जा रही थी। इस मामले में भी तस्करों की संलिप्तता उजागर हुई, लेकिन कार्रवाई में अपेक्षित सख्ती नहीं दिखाई गई, जिससे तस्करों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय हिंदू सेना और अन्य संगठनों ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मिलानपुर टोल प्लाजा से सफेद क्रेटा कार का नंबर निकाला जाए, ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान हो सके। साथ ही, पकड़े गए सभी तस्करों के कॉल डिटेल निकालकर उनकी पूरी गतिविधियों की जांच की जाए। संगठनों ने यह भी अपील की है कि गौवंश तस्करी में संलिप्त सभी वाहनों को राजपत्र के अनुसार राजसात किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर जल्द ही कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पुलिस प्रशासन से इस मामले में शीघ्र और सख्त निर्णय लेने की अपील की गई है।