नोकिया के ये धांसू फीचर फोन हुए लॉन्च,जल्द कर ले बुकिंग

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

नोकिया के ये धांसू फीचर फोन हुए लॉन्च,जल्द कर ले बुकिंग,नोकिया कंपनी भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। कई सालों पहले नोकिया के मोबाइलों की काफी डिमांड थी। लेकिन इसके बाद कई दूसरी कंपनियों ने भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए, जिससे नोकिया कंपनी के फोनों की डिमांड कम हो गई। लेकिन एक बार फिर से नोकिया कंपनी ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो नोकिया द्वारा लॉन्च किया जाने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।

नोकिया कंपनी लॉन्च कर रही है नए फीचर फोन (Nokia Kampani Launch Kar Rahi Hai New Feature Phone)

बाजार में zwar हर तरह के स्मार्टफोन मिल जाते हैं। लेकिन, स्मार्टफोन की कीमत 15 से 25 हजार के बीच होती है। अगर आप कम दाम में कोई फोन लेना चाहते हैं, तो आप नोकिया कंपनी का नया Nokia 150 2020 फोन खरीद सकते हैं। नोकिया कंपनी नया फीचर फोन लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 5500 रुपये है। इस फोन की डिस्प्ले 2.5 इंच की है जो 240 * 320 पिक्सल रेजोल्यूशन देती है। इस फोन में 4MB रैम और 4MB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर इंटरनल स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं।

नोकिया के ये धांसू फीचर फोन हुए लॉन्च,जल्द कर ले बुकिंग

क्या है Nokia 150 की कीमत और फीचर्स (Kya Hai Nokia 150 Ki Keemat Aur Features)

अगर बात करें नोकिया कंपनी के Nokia 150 2020 की बैटरी की तो इसकी बैटरी 1020mAh की है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी काफी खास है। इसकी लंबाई 132mm चौड़ाई 50.50mm मोटाई 15mm और वजन 90.54 ग्राम है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 2399 रुपये है।

Nokia 5310 मॉडल के फीचर्स और कीमत (Nokia 5310 Model Ke Features Aur Keemat)

अगर बात करें Nokia 5310 मॉडल की तो इस फोन की डिस्प्ले 2.40 इंच की है, जो 240 * 320 रेजोल्यूशन देती है। इसमें 8 MB रैम और 16 MB स्टोरेज है, इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB इंटरनल स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इसकी बैटरी 1200mAh की है। इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3449 रुपये है।

Read Also: Toyota Urban Cruiser Hyryder: शानदार माइलेज वाली दमदार कार जो मचा देगी हड़कंप

Nokia 3310 के फीचर्स और कीमत (Nokia 3310 Ke Features Aur Keemat)

अगर बात करें नोकिया के तीसरे फोन की तो ये फोन Nokia 3310 है। इसकी डिस्प्ले 2.40 इंच की है जो 240 * 320 का रेजोल्यूशन देती है। अगर बात करें इसकी स्टोरेज की तो इसमें 4 MB रैम और 12 MB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे हम माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसकी बैटरी 1200mAh की है। यह फोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3699 रुपये है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment