खुशखबरी! अब सैनिकों को कम दाम में मिलेगी नई मारुति स्विफ्ट,जानिए कितनी होगी कीमत

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

खुशखबरी! अब सैनिकों को कम दाम में मिलेगी नई मारुति स्विफ्ट,जानिए कितनी होगी कीमत,हाल ही में, भारत की जानी-मानी कंपनी मारुति सुजुकी की नई जनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च किया गया था। ये कार लॉन्च से पहले ही भारत की नंबर वन कार बन गई थी। अब कंपनी ने इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) में भी उपलब्ध करा दिया है। यहां से देश के जवान इसे कम दाम पर खरीद सकते हैं।

देश के जवानों को इस कार पर ज्यादा GST नहीं देना होगा, वैसे तो ऑटोमोबाइल मार्केट में इस कार पर 28% तक GST लगता है। लेकिन कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में ये कार 14% टैक्स पर खरीदी जा सकती है। जिसका काफी फायदा देश के जवानों को होगा। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 49 हजार रुपये है, जिसपर जवान 14% टैक्स देकर इसे 5 लाख 72 हजार 265 रुपये में खरीद सकते हैं।

कैंटीन स्टोर्स में शामिल हुई मारुति स्विफ्ट (Canteen Stores Mein Shamil Hui Maruti Swift)

मारुति की ये नई स्विफ्ट पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ आई है। इसका केबिन भी काफी लक्सुरीअस है। यही नहीं, इस कार के अंदर वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही इसमें रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है, जिससे ड्राइवर आसानी से गाड़ी पार्क कर सकता है। इस कार के अंदर एक 9 इंच की फ्री स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है।

खुशखबरी! अब सैनिकों को कम दाम में मिलेगी नई मारुति स्विफ्ट,जानिए कितनी होगी कीमत

क्या है खासियत और कीमत (Kya Hai Khasiyat Aur Keemat)

कंपनी ने अब मारुति स्विफ्ट कार को देश के जवानों के लिए कैंटीन में उपलब्ध करा दिया है। अब से जवान कम GST देकर इस कार को अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इस कार को छह वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹6 लाख 49 हजार रुपये से शुरू होती है, जिसका टॉप मॉडल करीब 9 लाख 64 हजार रुपये तक खरीदा जा सकता है। इसमें एक लीटर, दो सिलेंडर वाला Z12e 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 80bhp पावर और 112nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Read Also: Toyota Urban Cruiser Hyryder: शानदार माइलेज वाली दमदार कार जो मचा देगी हड़कंप

सभी को पसंद आ रही है नई मारुति स्विफ्ट (Sabhi Ko Pasand Aa Rahi Hai Nai Maruti Swift)

इसमें फाइव-स्पीड मैनुअल और फाइव-स्पीड एएमटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। अगर माइलेज की बात करें तो इसका मैनुअल वेरिएंट 24.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। लोगों की सुरक्षा के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment