Betul Samachar : सीएमओ ने किया नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/ भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नगर परिषद भैंसदेही की मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर ने नगरीय क्षेत्र के अनेको स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए अधिनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंगलवार को सीएमओं रीना सिंह ने कचरा प्रसंस्करण स्थल ट्रेंचिंग ग्राउण्ड, नमो उपवन, पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान, भुमिहीन आवास स्थल तथा अन्य निकाय क्षेत्र के अन्य स्थानों का औचक निरीक्षण किया। Betul Samachar संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौरतलब हो कि नवागत सीएमओं के रूप में रीना सिंह राठौर का कुछ दिन पूर्व नगर परिषद भैंसदेही में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पद पर स्थानांतरण पश्चात पदस्थ हुई है। स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय ने विशेषकर कचरा प्रसंस्करण स्थल पर कचरे के प्रसंस्करण एवं कचरे से खाद निर्माण की प्रकिया को गति प्रदान करने हेतु विशेष निर्देश दिये, उक्त निरीक्षण में वामन पाटनकर तथा सुमित गायकवाड उपस्थित रहें।

Betul Ki Khabar : प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन ने भीमपुर में सिविल अस्पताल निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

Leave a Comment