Betul Ki Khabar : ई-स्कूटी योजना के प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली ई-स्कूटी योजना अंतर्गत आज पीएम श्री विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर 12 वी कक्षा में सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण दो शिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश शिवहरे,सरपंच श्रीराम भलावी,जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय धुर्वे,उपसरपंच रामकिशोर दहीकर, पंच ढिमरा टेकाम,धनराज राठौर सम्मिलित रहे। जिनके द्वारा कला संकाय के राजकुमार पिता भीमसेन 84 प्रतिशत निवासी जूनापानी एवं योगेश्वरी पिता सचिन पोहेकर (सोनी) 74 प्रतिशत निवासी सावलमेंढा को ई-स्कूटी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सरस्वती पूजा ज्ञान,बुद्धि और कला की आराधना है: मदन मोहन कटियार

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओं कि जानकारी देकर उन्हें शिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया इसके पूर्व मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को भी टीवी पर दिखाया गया।इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मंजुला बौरासी,अशोक मालवीय,रविन्द्र बारस्कर,रेखा जैन,समीर खुरे सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment