Fake Universities: सरकार ने 2014 से लेकर अब तक बंद की 12 फर्जी यूनिवर्सिटी, सबसे ज्यादा दिल्ली की यूनिवर्सिटी शामिल है।

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सरकार ने 2014 से अब तक देश में लगभग 12 Fake Universities को बंद कर दिया है। यह घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में की। उन्होंने बताया कि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची है और राज्यों से इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। Fake Universities के खिलाफ सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है, इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, ‘कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों का विषय है।’ सरकार ने कई Self-Styled Institution और Universities के खिलाफ FIR दर्ज की है और फर्जी डिग्री देने वाले “Unauthorized”  संस्थानों को कारण बताओ या चेतावनी नोटिस जारी किए हैं

21 फर्जी विश्वविद्यालय में से 8 दिल्ली में

मंत्री ने कहा कि सरकार ने कई स्वयंभू संस्थानों और विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और फर्जी डिग्री प्रदान करने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ या चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा, आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सावधान करने के लिए सभी फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची सोशल मीडिया और यूजीसी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक की गई है। यह भी बताया गया कि 21 ‘फर्जी विश्वविद्यालयों’ में से लगभग आठ दिल्ली में संचालित हो रहे थे।

Vivo V50 की पहली झलक आई सामने; 5G कनेक्टिविटी के साथ देगा अन्य स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर 

यह रही विश्वविद्यालयों की लिस्ट

1- ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज , संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036

2- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली।

3- यूनाइटेड नेशन विश्वविद्यालय, दिल्ली

4- वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

5- ए.डी.आर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर हाउस, 8जे, गोपाल टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110008

6-भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली

7- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट इंडिया, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एन्क्लेव अपोजिट, जीटीके दिल्ली-110033

8- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), 351-352, फेज-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085

9- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

10- महामाया टेक्निकल प्राविधिक विश्वविद्यालय, पीओ महर्षि, नगर जिला, गौतमबुद्ध नगर, सेक्टर 110 के पीछे,

11- नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश।

12- भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 227105

Leave a Comment