छिंदवाड़ा मार्ग पर डहुआ के पास हुई दुर्घटना
BETUL NEWS / मुलताई :- मासोद से आठनेर मार्ग पर ग्राम बिसनूर के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो भैंसों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मवेशी मालिक द्वारा कार का नंबर नोट करके पुलिस को सौंपा है जिससे कार की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसनूर निवासी दिवाकर पिता यशवंत धोटे गुरूवार शाम लगभग सात बजे मवेशी के साथ घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान आठनेर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक MP 02 सी 3568 ने दो भैंसों को टक्कर मार दी जिससे दोनों भैंसों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक उसी रफ्तार से कार लेकर फरार हो गया लेकिन इस दौरान मवेशी मालिक ने कार का नंबर नोट कर लिया मवेशी मालिक दिवाकर के अनुसार घटना की सूचना मासोद चौकी में तत्काल दी गई है। उन्होने बताया कि दोनों भैंस दुधारू थी जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए थी। इधर मासोद चौकी प्रभारी वसंत अहाके ने बताया कि नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाकर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।