Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही ग्राम गायत्री आमला में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 7 दिवसीय कथा की शुरूआत 3 फरवरी को कलश यात्रा से की गई। जिसमें प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथावाचक पंडित अविनाश खंडाग्रे महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को कथा सुनाई जा रही है। कथा के प्रथम दिवस ग्राम में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए आयोजन स्थल पहुंची। कथा के पंचम दिवस पंडित अविनाश महाराज ने भक्तों को बताया कि कथा हमारी आत्मा को मुक्त कराती है।
बाकुड में श्रद्धालुओं को निःशुल्क चाय विधायक हेमंत खंडेलवाल भी पहुँचें
जो भी व्यक्ति कथा का श्रवण करता है, भगवान उसके सारे कष्ट हर लेते है। श्रीमद भागवत कथा भगवान के स्मरण का एक माध्यम है। कथा के आयोजक रेखा, स्व. रवि लिखितकर, मालता मानिकराव लिखितकर, ममता मोटू लिखितकर, शीतल नरेन्द्र, वर्षा निकिता पवन लिखितकर ने बताया कि कथा का समापन 9 फरवरी को पूर्णाहुति और महप्रसादी वितरण के साथ किया जायेगा। आयोजकों ने धर्मप्रेमियों से कथा के लाभ लेने की अपील की है।