BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर):- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं प्रदीपन एक्सिस जस्टिस परियोजना बैतूल के संयुक्त तत्वाधान में सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भैंसदेही थाना प्रभारी श्री नीरज पाल ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी और विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बताया। उन्होंने आधार कार्ड सहित अपने समस्त व्यक्तिगत दस्तावेजों का उपयोग संभलकर करें।
Betul Ki Khabar : साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन गेम ना खेलने की समझाइश दी। साथ ही मोबाइल और इंस्टाग्राम का सावधानीपूर्वक उपयोग करने के बारे में बताया । प्रदीपन संस्था की काउंसलर चारू वर्मा ने विद्यार्थियों को बाल अपराध, पोक्सो एक्ट, दहेज प्रथा ,घरेलू हिंसा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में एसआई जयंती श्रवणकर, महिला आरक्षक चांदनी , अंकिता शर्मा उपस्थित रहीं। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने डिजिटल दुनिया से सतर्क होने का संदेश विद्यार्थियों को दिया एवं साइबर अपराध के जाल से बचने के उपाय बताएं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता बामने ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहें।