Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बस्तर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और महारष्ट्र सीमा के नेशनल पार्क फरसेगढ़ में बड़े नक्सलियों के होने की खबर सुरक्षा बलों के जवानों को मिली थी। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर बटालियन के 600 से ज्यादा जवानों ने ऑपरेशन लांच किया। दोनो ओर से हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। साथ ही कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवान भी शहिद हो गए है और 2 जवान घायल है

14 महीनों में सुरक्षाबलों ने 274 नक्सलियों को किया ढेर

पिछले 14 महीनों में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 274 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं इस दौरान 1166 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया तो 969 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इस साल राज्य में अब तक 81 नक्सली मारे गए, जिसमें से 65 बस्तर संभाग के थे, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।

MP NEWS : स्टेज पर डांस कर रही युवती अचानक मुंह के बल गिरी हुई मौत, वीडियो वायरल

60-70 किलोमीटर पैदल चले जवान

नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर में हुए इस बड़े ऑपरेशन में महिला कमांडो भी शामिल थी। जवानों ने बताया कि 2-3 फायरिंग हुई। टीम को करीब 60-70 किलोमीटर चलना पड़ा था। ऑपरेशन के लिए टीम गुरुवार को निकली थी।बताया जा रहा है कि 600 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेर लिया था। सर्चिंग के बाद जवानों को इलाके से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, .303, BGL launcher, हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।

इससे पहले भी महिला नक्सलियों सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया

इससे पहले पांच फरवरी को दंतेवाड़ा जिले में पांच महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर पांच महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी (30), आयते मुचाकी (38), शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम (28), हुंगी सोड़ी (29), हिड़मे मरकाम (30) और जोगी सोड़ी (35) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।

अमित शाह का सामने आया बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।’

Leave a Comment