BETUL NEWS TODAY / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीगंजन सिंह कोरकू ,शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत पोहर आयोजित है ।राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर प्राचार्य डा.जितेंद्र कुमार दवंडे के संरक्षण मे आयोजित है।शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने परिसर की सफाई की ,इसके पश्चात रैली निकाल कर ग्रामीण लोगो को नशा मुक्ति की जानकारी दी, राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता बामने एवं पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री शैलेंद्र बारंगे के नेतृत्व मे शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है। बौद्धिक सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे डा.भूरेसिंह सोलंकी सहायक प्राध्यापक, राजनीतिक शास्त्र एवं श्री कमल डुडवे सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र रहे,जिन्होंने स्वयंसेवको को एनएसएस की विभिन्न गतिविधियो से वाकिफ कराया। मंच संचालन शीतल कोसे एवं भावना पारिसे ने किया।
सरकारी कॉलेज में विद्यार्थियों को कराया सहज योग ध्यान का अभ्यास