Gold Silver Price Today :- सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले 13 फरवरी का ताजा भाव चेक कर लीजिए। आज गुरूवार को सोने के दाम में 400 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है, लेकिन चांदी के रेट में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। नई दरों के बाद सोने के दाम 86,000 और चांदी के रेट 1 लाख के करीब ट्रेंड कर रहे है।
राजधानी भोपाल में आज 24 कैरेट के दाम 85,580 रुपए पहुंच गए है, जो बीते दिन 85,600 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. सोना पिछले कई दिनों से 7वें आसमान पर चढ़ा हुआ था. वहीं राजधानी भोपाल में आज सफेद चमकदार चांदी बाजार खुलने तक 95,740 रुपए पर कारोबार कर रही है, जो बीते दिन 94,880 रुपए प्रति किलो थी.
राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम बीते दिन 86 हजार पार हो गए थे, वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव लगभग 3400 रुपए तक बढ़े है लेकिन मार्केट क्रैश के चलते धड़ाम से नीचे आए हैं. आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखी है, 24 कैरेट सोना 85,640 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जो बीते दिन 85,670 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं नई दिल्ली में आज चांदी की चमक में बढ़त दर्ज हुई है और यह धातु प्रति किलो 95,810 रुपए पर बिक रही है, जो बीते दिन 94,950 रुपए पर बिक रही थी.
Read Also – 8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए फिटमेंट में 100% वेतन वृद्धि –
GOLD खरीदना है? कैसे चेक करें प्योरिटी? Gold Silver Price Today
- ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
- 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
- 24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए।
- सोने को 999.9 शुद्धता (24 कैरेट) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
- 22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए।
- 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
- 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
- 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।