Betul News: महाराणा प्रताप की वीरता जन जन तक पहुंचे यही प्रयास

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण की तैयारियों को लेकर महाराणा प्रताप स्मारक समिति की बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर आमला के सभाकक्ष मे रखा गया।बैठक में प्रमुख रूप से आयोजन समिति के प्रमुख जसपाल सिंह सिसोदिया उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता अनिल सिंह सोलंकी ने की।जसपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि आगामी 5 मार्च को मुलताई विकासखंड के ग्राम बाड़े गांव में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, विशेष अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उईके, विशिष्ट अतिथि मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सेवा भारती संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी एवं अभा क्षत्रिय महासभा अरविंद सिंह भदोरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहेगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा मेधावी विद्यार्थियों, खेल, पर्यावरण, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा।इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए अनिल सिंह कुशवाह ने कहा कि आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी शूरवीर महाराणा प्रताप की वीरता से परिचित हो इनकी वीरता जन जन तक पहुंचे इस हेतु यह अनावरण का कार्यक्रम रखा गया है आप सभी अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन को सफल बनाने हेतु पहुंचे यही आग्रह है।

Read Also – Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को लगाएं इन खास चीजों का भोग, जीवन में आएगी शुभता…


बैठक को प्रमुख रूप से आयोजन समिति से जुड़ी मुक्ता ढोलेकर और मनोज विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।बैठक में जसपाल सिंह सिसोदिया,अनिल सिंह कुशवाहा,मुक्ता ढोलेकर,मनोज विश्वकर्मा, अनीता पाटिल,घनीराम गढ़ेकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Comment