MP NEWS :- गेहूं का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए ये जरूरी खबर है l मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर गेहूँ ख़रीदने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसके लिए किसानों की पंजीयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। 1 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) पर गेहूं की खरीदी सरकार शुरू करने जा रही है, इस साल सरकार ने गेहूं की एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जो पिछले साल से 150 रुपये अधिक है। बता दें सरकार को इस बार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है।
खरीद केंद्रों पर किसानों को देनी होंगी ये सुविधाएं
खाद्य मंत्री राजपूत ने यह निर्देश मंत्रालय में रबी उपार्जन नीति की समीक्षा करते हुए कहा, उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए छाया की सुविधा के लिए शेड लगवाएं जाएं तथा पीने के पानी, प्रतीक्षा कक्ष, दरियां, टेबल, कुर्सी तथा शौचालय आदि का पर्याप्त प्रबंध करें। उन्होंने निर्देश दिये कि समिति स्तर पर पर्याप्त बिजली की सुविधा, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक उपार्जन उपकरण तथा किसानों की जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड पर उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्शित करें।
Read Also :- Jal Mahal : क्या आप जानते है की जयपुर का जल महल कब और क्यों बनवाया गया था ?
2 लाख 91 हजार किसानों ने कराया पंजीयन
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण रश्मि अरुण शमी ने बताया कि अभी तक 2 लाख 91 हजार से अधिक किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। इस बार मध्यप्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है। गेहूँ उपार्जन में स्लॉट बुकिंग के लिए लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
पंजीयन से जुडी महत्वपूर्ण बातें
- गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च है।
- किसान एमपी किसान एप के माध्यम से घर बैठेअपने मोबाइल से पंजीयन कर सकते हैं।
- ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर पंजीयन कराने के लिए निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
- पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान एप पर भी की गई है।
- निर्धारित शुल्क 50 रुपए के साथ पंजीयन की व्यवस्था एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी उपलब्ध है।