Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही तहसील के ग्राम बोरगांव डेम की उन्नति का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लेफ्ट लिप एण्ड पैलेट का निशुल्क ऑपरेशन हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि जिले की भैंसदेही तहसील के अंतर्गत ग्राम बोरगांव डेम में 6 सितम्बर 2023 को जन्मी उन्नति को जन्म से ही क्लेफ्ट लिप एण्ड पैलेट (कटे फटे होंठ एवं तालू) की समस्या थी। इस जन्मजात विकृति की पहचान आरबीएसके टीम द्वारा आगनवाड़ी केंद्र में स्क्रीनिंग के दौरान की गई। उन्नति के पिता श्री संजू बारस्कर एवं माता श्रीमती संध्या बारस्कर उन्नति के चेहरे की विकृति एवं इलाज की चिंता करते थे। उन्नति के परिजन खेती कर जीविकोपार्जन करते हैं इसलिये इलाज में किया जाने वाला खर्च उन्हें सता रहा था। उनकी चिंता को दूर करते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी की जानकारी आरबीएसके टीम के डॉ. तुलसीराम तुमड़ाम एवं डॉ. ज्योति साबले द्वारा दी गई। उन्नति के परिजन निःशुल्क सर्जरी की बात पर विश्वास नहीं कर रहे थे। आरबीएसके टीम द्वारा उन्नति के माता-पिता सहित उनके दादा श्री गंगाराम बारस्कर को भी को इस संबंध में समझाइश दी गई एवं जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया। स्माइल टेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाढ़र चिकित्सालय में 16 मार्च 2024 को भर्ती किया गया एवं 18 मार्च 2024 को उन्नति का कटे-फटे होंठ का ऑपरेशन किया गया एवं चिकित्सकों की सलाह अनुसार आयु बढ़ने एवं पौष्टिक आहार लेने के उपरांत पाढ़र चिकित्सालय में 29 जनवरी 2025 को पुनः भर्ती कराया गया एवं 30 जनवरी 2025 को उन्नति के फटे तालू की निःशुल्क सर्जरी करवायी गयी। आरबीएसके टीम द्वारा उन्नति के फॉलोअप में वह पूर्णतः स्वस्थ पायी गई। अब उसके चेहरे की विकृति समाप्त हो चुकी है, जिसे देखकर परिजन प्रसन्न हैं एवं वे स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हैं।
Read Also :- होली पर्व सद्भावना से मनाई शांति समिति की बैठक संपन्न