विभाग नहीं दे रहा ध्यान, वाहन चालक हो रहे परेशान
Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। हालात यह है कि सडक़ किनारे पिछले कई दिनों से गहरी नाली खुदी पड़ी है और इसे बंद तक नहीं किया गया है। जिसके कारण आए दिन वाहन चालक इस नाली में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। दरअसल भैंसदेही से गुदगांव नवापुर से काटोल मार्ग के बीच में मदरसे के पास किसी एक निजी कंपनी ने रोड के बाजू में साइड पटरी पर लगभग आधा किमी गहरी नाली खोद दी है। यह नाली पिछले कई दिनों से यथावत है। जिसे लेकर कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा नाली को बंद करने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। जिससे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सबसे ज्यादा दुर्घटना रात्रि में हो रही है। नाली दिखाई नहीं देने की वजह से वाहन चालक अनियंत्रित होकर नाली में गिर रहे है। कई बार वाहनों से क्रॉसिंग के वक्त भी वाहनों के पटलने का डर बना रहता है। लेकिन नाली बंद नहीं किये जाने से वाहन चालकों में नाराजगी है।
Read Also:- Betul Samachar: प्रभारी एई करता है अवैध रूप से पैसों की मांग
इनका कहना है –
भैसदेही गुदगांव मार्ग पर अधिक आवाजाही बनी रहती है रात के समय मोटर साईकल साईकल चालक को बडे वाहनो के लाईट से कुछ दिखाई नही देता है और पीडब्ल्यूडी विभाग कि लापरवाही है कि नवापुर काटोल के बीच मे साईड पटरी कई महिनो से गहरी नाली खुदी पड़ी है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कुछ कार्यवाही नही की गई है आये दिन दुर्घटनाओ मे मौते हो रही है।
शेख करीम नेताजी भैसदेही
एक निजी कंपनी ने नाली की खुदाई की थी। उन्हें नाली बंद करने के लिए कहा था। यदि नाली बंद नहीं की गई है तो मैं दिखवाता हूं। जल्द ही नाली बंद करवाई जायेगी।
दीपक सरियाम, इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी भैंसदेही