BETUL NEWS / कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी ) :- आए दिन गौवंश तस्करी कि घटनाएं सामने आती रहती है भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम कोथलकुण्ड के हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने बैतूल से परतवाड़ा की ओर जा रही गौवंश से भरी टवेरा गाड़ी पकड़ी बताया जा रहा है संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरी टवेरा का लगभग 9 किलोमीटर पीछा करते लामघाटी जोड़ के पास से गाड़ी को पकड़ा गाड़ी चालक चकमा देकर गाड़ी छोड़कर भाग निकला संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गौवंश की अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक नहीं लग पा रही है तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन इसी मार्ग से महाराष्ट्र के कत्लखाने जा रहे गौवंश को पकड़ने की घटनाएं सामने आते रहती है हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि टवेरा गाड़ी में क्रूरता पूर्वक 8 गौवंश को बांध कर गाड़ी में भर कर ले जाया जा रहा था सूत्रों से मिली जानकारी पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और भैंसदेही पुलिस की सक्रियता से इन्हें पकड़कर पूर्णा गौशाला पहुंचाया गया हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुभम राठौर, अलकेश राठौर, आशुतोष त्रिवेदी, प्रज्वल बाजपेई, अंकित राठौर ने गाड़ी का पीछा कर गौवंश को सुरक्षित पकड़ा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बैतूल परतवाड़ा मार्ग से महाराष्ट्र गोवंश की तस्करी की घटना आए दिन सामने आती रहती है जिस पर पूर्ण रूप से रोक लगना चाहिए।
इस दौरान मौके पर भैंसदेही पुलिस के प्रधान आरक्षक 558 अंकित अग्निहोत्री प्रधान आरक्षक 175 परशुराम आरक्षक नरेंद्र ढोके आदि मौजुद रहे।
Read Also : पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने लगाएं चौके छक्के