भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार कंपनियों में से एक है मारुति सुजुकी. हर साल मारुति ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए नई-नई कारें लॉन्च करती रहती है. अगर आप भी कम बजट में एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आज की ये खबर काफी महत्वपूर्ण है. आज हम आपको मारुति सुजुकी की ऐसी ही एक कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डिजाइन में तो आकर्षक है ही, साथ ही कई एडवांस फीचर्स से भी लैस है. आइए जानते हैं ये कौन सी कार है और इसकी खासियतें और कीमत क्या है.
Maruti Alto K10
आज जिस कार की बात कर रहे हैं वो है मारुति सुजुकी की मारुति अल्टो K10. ये कार आम आदमी के लिए काफी किफायती मानी जाती है. इसमें 998 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 55.92bhp की पावर और 82.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 55 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है. ये कार 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यानी एक बार फुल टैंक कराने पर आप लंबा सफर तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए : Nokia Play 2 Max : Nokia ला रहा है सबसे पतला 5G स्मार्टफोन,देखते ही बेबी बोलेगी Wowww…
Maruti Alto K10 Second Hand Maruti Alto K10
Maruti Alto K10 अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. इस कार की मार्केट प्राइस 3 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है, जो कि 5 लाख 96 हजार रुपये तक जा सकती है. वहीं अगर आप इस कार को और भी कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट कर के सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं. Car Dekho वेबसाइट पर 2011 मॉडल की Maruti Alto K10 सिर्फ 1 लाख 53 हजार रुपये में बिक रही है, जिसे आप खरीद सकते हैं. इस कार को सिर्फ 1 लाख 924 किलोमीटर ही चलाया गया है. साथ ही इस कार में आपको पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा.