श्याम बाबा से लागी ऐसी लगन, पांच किलोमीटर तक जमीन पर लढ़कते हुए पहुंचे मंदिर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

छिंदवाड़ा के श्याम भक्त सुमित गडकरी ने तीसरी बार की ताप्ती मंदिर से श्याम मंदिर की यात्रा

Betul Local News/मुलताई (सलमान शाह):- ईश्वर के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था में भक्त कुछ भी कर गुजरने से नहीं चूकते चाहे इसके लिए कितने भी शारारिक कष्ट क्यों ना उठाना पड़े। प्रभु भक्ति की लगन में जहां पथरीली राहें भी फूल सी लगती है वहीं होने वाले कष्ट आत्मबल के साथ भक्ति की अलख जगाते हैं। ऐसे ही खाटू श्याम बाबा के अनन्य भक्त छिंदवाड़ा के सुमित गडकरी हैं जिन्होने पवित्र नगरी पहुंचकर मां ताप्ती के मंदिर से 11.30 बजे सोनोली धाम में स्थित खाटू श्याम मंदिर तक लगभग पांच किलोमीटर जमीन पर लुढ़कते हुए यात्रा की। चिलचिलाती धूप में गर्म सीमेंट सड़क पर लुढ़कते हुए जब वे आगे बढ़े तो देखने वाले उनकी भक्ति की आगे नतमस्तक हो गए। मार्ग पर जगह जगह उन्हे देखने वालों की भीड़ लग गई और वे निरंतर लुढ़कते हुए आगे बढ़ते रहे। उनके साथ उनकी पत्नि प्रिया गडकरी ने बताया कि उनके पति सुमित गडकरी बाबा श्याम के अनन्य भक्त हैं तथा तीसरी बार मुलताई में ताप्ती मंदिर से श्याम बाबा के मंदिर सोनोली तक लुढ़कते हुए यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान उनके परिवार द्वारा उनकी सेवा सुश्रुषा की जाती है। जब वे थक जाते हैं तो उनको कुछ देर विश्राम के लिए रोका जाता है। पीठ पर बर्फ की थैली से सिकाई की जाती है उसके बाद वे फिर एक बार तरोताजा होकर आगे बढ़ जाते हैं।

Read Also;- BETUL NEWS: 154 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

ज्योत में बाबा का श्रंगार करते हैं सुमित

छिंदवाड़ा में जगह जगह खाटू श्याम बाबा की ज्योत में सुमित द्वारा ही बाबा का श्रंगार किया जाता है। बाबा की भक्ति में लीन सुमित ने बताया कि बाबा की लगन ही उन्हें मां ताप्ती की नगरी मुलताई लाती है। उन्होने बताया कि वे कई बार राजस्थान खाटू श्याम मंदिर भी गए हैं। उन्होने बताया कि मुलताई में मां ताप्ती मंदिर से बाबा श्याम के मंदिर तक तीन किलोमीटर यात्रा कठिन होती है लेकिन बाबा की भक्ति में वे शारारिक कष्टों को हंसते हंसते सहते हुए यात्रा पूरी करते हैं जिससे उन्हे असीम सुख एवं शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि बाबा की भक्ति में यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Comment