आने वाला है नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत होगी पहले से कम
कीमत के मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा चेतक स्कूटर्स से सस्ता होगा
कंपनी चेतक का अफोर्डेबल वेरिएंट लाने का प्लान बना रही है
चेतक के प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ आते हैं
मौजूदा वेरिएंट्स में मिल रहे लॉक वाले ग्लव बॉक्स की जगह नए चेतक में ओपन स्टोरेज मिलेगा
चेतक प्रीमियम स्कूटर 3.2kWh के बैटरी पैक के साथ आता है, जो फुल चार्ज पर 126 किलोमीटर तक की रेंज देता है
चेतक का अर्बन वेरिएंट 2.9kWh के बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज के बाद 126 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है
एक राइडिंग मोड इको में आता है और इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटे की है
चेतक का नया वेरिएंट लॉन्च करने के बाद बजाज ऑटो पहली CNG बाइक भी पेश करेगी
कुछ लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक बाइक में सीट के नीचे CNG किट दी जाएगी