मुकेश बने विकासखंडअध्यक्ष,नितेश बने तहसील अध्यक्ष
Betul Samachar/घोड़ाडोंगरी :- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ विकासखंड घोड़ाडोंगरी एवं तहसील कार्यकारिणी का दिनांक 23 मार्च रविवार को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन राय ,भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पंजाबराव गायकवाड़,संरक्षक नीरज गलफट,पी.सी.बोस, प्रवीण शर्मा, मंटू वर्मा,पूर्व जिला सचिव संजय ठाकुर की उपस्थिति में घोड़ाडोंगरी इकाई का निर्वाचन संपन्न हुआ। जहां विकासखंड अध्यक्ष मुकेश सरयाम एवं तहसील अध्यक्ष नितेश राठौर निर्वाचित हुए साथ ही विकासखंड सचिव संतोष जोठे, तहसील सचिव राजेंद्र मालवीय कोषाध्यक्ष पद पर सुनील मालवीय, दर्शन वामनकर निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष पद पर पीयूष वर्मा, रामेश्वर अश्वारे, दुर्गेश मालवी अनूप चौधरी, शंभू यादव, धीरज यादव सुरेश गोलदार को बनाया गया l सहसचिव पद पर रामलाल परते, रंजन मंडल, सह कोषाध्यक्ष पद पर शिरीष वर्मा, मिलनसिंह सिसोदिया, कार्यालय मंत्री मीडिया प्रभारी मुकेश सरनेकर, सुपद मंडल एवं जिला प्रतिनिधि अनिल साहू, तिवारीलाल धुर्वे सहित कार्यकारिणी सदस्यों में गौरव कोकने, संतोष राठौर शिवकुमार गंजाम, हरेकृष्ण कामला, जगदीश वर्डे, के.पी. राय, तेजीलाल यादव एवं दिनेश कोराई को बनाया गया मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन राय द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को माला पहनाकर स्वागत किया एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घोड़ाडोंगरी संगठन की कोई भी मांगे, समस्या होगी उसको संगठन के माध्यम से उच्चधिकारीयो तक पहुंचाया जाएगा । आप सभी संपर्क में बने रहे संगठन हित में कार्य करते रहे ।
Betul Ki Khabar- पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
कर्मचारीयो की समस्या मेरी समस्या होगी ,मैं हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा ।भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पंजाबराव गायकवाड़ ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सभी कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाते आया है आगे भी आप सभी के सहयोग से कर्मचारियों की मांग एवं समस्याओं को उच्चधिकारियों तक प्रमुखता से रखा जाएगा । संरक्षक नीरज गलफट ने नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन के लिए सभी कर्मचारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया । मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सचिन राय के समक्ष कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को भी रखा जहां कर्मचारी रंजन मंडल, द्वारा नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना की मांग प्रमुखता से रखी जहां सभी मांगों को शीघ्र ही प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार विकासखंड अध्यक्ष मुकेश सरयाम एवं नितेश राठौर द्वारा किया गया ।