Betul Local News/चिचोली :- चैत शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत्सर हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा एवं चैत्र नवरात्र पर्व शहर सहित ग्रामीण अंचल में उत्साह के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने रविवार को शाखा स्थल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिन को संघ नव वर्ष के रूप में मनाते आ रहा है । इस दौरान बौद्धिक प्रमुख ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए संगठित होने एवं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया राष्ट्रीय स्वयंसेवको द्वारा नगर में भ्रमण कर हिंदू भाइयों को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और घर-घर भगवा ध्वज लगाए गए। इस दौरान जय स्तंभ चौक पर स्वयंसेवकों ने गर्मी के दिनों में यात्रियों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया। चैत्र नवरात्र पर्व के पहले दिन नगर में माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का ताता लग रहा । माता के भक्तों ने मंदिरों एवं घरों में घट स्थापना कर माता की आराधना प्रारंभ की क्षेत्र की प्रसिद्ध चंडी माता दरबार मे नवरात्र के पहले दिन माता का आकर्षक श्रृंगार किया गया नवरात्रि के पहले दिन ही भक्त माता के दर्शन करने पहुंचे मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था।
\Betul Ki Khabar: घोड़ाडोगरी नगर परिषद के झीलपा में जल गंगा संवर्द्धन अभियान