60 हजार से भी कम कीमत पर लांच हुआ आईवूमी S1 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर
कम बजट में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी आईवूमी ने एक नया S1 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है
यह 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ यह 12-इंच और 10-इंच के पहियों के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा
वहीं सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें सेवन लेयर की सेफ्टी का खयाल रखा गया है
जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है, जबकि बूट स्पेस 18-लीटर मिलता है
वहीं सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें सेवन लेयर की सेफ्टी का खयाल रखा गया है
आईवूमी ने मजबूती बढ़ाने के लिए इस स्कूटर को ERW 1 ग्रेड चेसिस पर तैयार किया है
स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है