BETUL NEWS TODAY/मुलताई (सलमान शाह)- गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच नगरवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राजीव गांधी वार्ड में कराए गए बोर से पानी निकल आया है, जिससे नगर में पेयजल संकट काफी हद तक कम होने की उम्मीद है। नगर पालिका द्वारा यह बोरिंग पेयजल संकट से निपटने के उद्देश्य से कराया गया l ज्ञात हो कि गर्मी के मौसम में हरदौली जलावर्धन योजना से नगर की पानी की ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रही थीं, जिससे कई वार्डों में पेयजल संकट गहराने लगा था। इसी के चलते नगर में विभिन्न स्थानों पर बोरिंग कराई जा रही है।
Betul Ki Khabar- मानव श्रृंखला बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश, छात्रों ने लिया संकल्प
इसके साथ ही सांडिया ग्राम से भी पुनः जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इससे नगर के अन्य वार्डों में भी पेयजल व्यवस्था को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलेगी। नगर पालिका उपयंत्री योगेश आनेराव ने बताया कि वे गर्मियों के पूरे सीजन के लिए वैकल्पिक जल स्रोतों को सक्रिय करने में जुटे हुए हैं। नपा अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने बताया कि इस वर्ष बहुत जल्दी जल स्तर नीचे चला गया है l इसी के कारण पेयजल सप्लाई में समस्या आ रही है l जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाएगी l जलप्रदाय शाखा प्रभारी अर्जुन पिपले ने बताया की हरदौली जल आवर्धन योजना में बिजली कटौती का असर देखने को मिल रहा है l कटौती के कारण जलप्रदाय में दिक्कत हो रही है l