मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के आवेदन 18 अप्रैल तक होंगे जमा
BETUL NEWS TODAY/ भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय के जनपद पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि तत्काल सभी पंचायतों की पेयजल व्यवस्थाएं को सुचारू रूप से दुरुस्त की जावे।जिस भी पंचायत में पेयजल की समस्याएं है वो जनपद सीईओ और पीएचई को कारण सहित समस्याएं नोट करवाए और तत्काल निराकरण करें।यदि पीएचई विभाग से समस्याओं का किसी कारण निराकरण नही होता है तो पंचायत जनपद सीईओ से बात कर 15वाँ वित्त आयोग मद से पेयजल की समस्याओं को हल करें।साथ ही श्री चौहान ने कहा कि मेरे द्वारा 26-27 अप्रैल को पुनः समीक्षा ली जाएंगी जब तक पेयजल समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए यदि इसमें किसी ने भी लापरवाही करी तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।
90 ग्रामो की पेयजल समस्याओं में से 21 का मौके पर हुआ निराकरण:-
समीक्षा में लगभग 90 ग्रामो की पेयजल समस्याए सामने आई जिसको विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए 21 समस्याओं का मौके पर निराकरण करवाया।
पूरे जिले में एक बोर सफाई मशीन से आ रही परेशानी:-
पीएचई विभाग ने बताया कि पूरे जिले में एक ही बोर सफाई करने की मशीन है,जिले में 10 ब्लॉक हैं जिसके कारण कार्य मे परेशानी आ रही है।
ठेकेदारों के काम अधूरे होने से ब्लॉक पेयजल समस्याओ से जूझ रहा:-
समीक्षा में सामने आया कि ब्लॉक में जो पेयजल समस्याए उत्पन्न हो रही है जिसकी मुख्य वजह ठेकेदारों द्वारा अधूरे निर्माण कार्य करना है।आपको बता दे कि ब्लॉक में नलजल योजना के लगभग 109 कार्य प्रगतिरत हैं।जिसमे से पीएचई विभाग ने ठेकेदारों को बार-बार कह कर कुछ निर्माण कार्य पूरे करवाए है।पीएचई के टेक्निकल विभाग के मालवीय ने विधायक महोदय को बताया कि कुछ ठेकेदार दो फोन तक नही उठा रहे है।जिसके कारण कई जगहों की समस्याओं का समाधान करने में परेशानी को रही है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना की बड़ी तारीख:-
भीमपुर जनपद में 12 से 15 अप्रैल तक मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के आवेदन जमा होने थे।पर समिति ने निर्णय लिया कि छुट्टियां लगने के कारण बहुत से पात्र हितग्राहियों के आवेदन जमा नही हो पाए हैं जिसके कारण आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दी गई है।अब पात्र वर-वधू के आवेदन 18 अप्रैल तक जमा किए जाएंगे।
BETUL NEWS: भारत विकास परिषद् ने किया रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का शुभारंभ
पातरी की जनपद सदस्य बोली सचिव महीनों से नही आते पंचायत जिससे कार्य हो रहे प्रभावित:-
समीक्षा के दौरान पातरी जनपद क्षेत्र की जनपद सदस्य कौशल्या कवड़े ने विधायक महेंद्रसिंह चौहान को बताया कि मेरे जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पातरी के सचिव रोशन यादव महीनों से पंचायत नही आते हैं।यदि पंचायत के लोगो को उनसे काम होता हैं तो वो घर बुलवाते हैं।जिसके कारण बहुत से कार्य समय पर नही हो पा रहे हैं।जिसको विधायक ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा को जांच करने को कहा।जनपद सीईओ से जब उक्त विषय मे पूछा गया तो सीईओ ने बताया कि सभी पंचायतों में सार्थक एप लागू है,जांच में सत्यता पाई जाती है तो करवाई की जाएंगी।समीक्षा में क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंह चौहान के साथ जनपद अध्यक्ष भैय्यालाल इरपाचे,जनपद उपाध्यक्ष प्रेमलता कास्दे,एसडीएम भैंसदेही अजित मरावी,तहसीलदार भीमपुर हंसकुमार ओनकर,जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा,टीआई चिचोली हरिओम पटेल,टीआई मोहदा विष्णुप्रसाद मौर्य,बीएमओ भीमपुर डॉ.दीपक नेगवाल,मंडलअध्यक्ष भीमपुर अनिल उइके,रतनपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील अड़लक,जिला कार्यकारिणी सदस्य नीतिनसिंह गौतम,युवा मोर्चा अध्यक्ष विकल राजूलसिंह बैस,पीएचई एसडीओ रविशंकर वर्मा,पीएचई इंजीनियर वंदना उपराले,चौकी प्रभारी भीमपुर दिलीप यादव,बीईओ रमेश कुमार कौशिक,परियोजना अधिकारी रामबाई गुबरेले,बीआरसी आरडी जायसवाल,कृषि प्रभु वटके, खाद्य विभाग मीना कुमरे,महामंत्री निरंजन उपासे, उपसरपंच आदर्श धनोरा पंकजसिंह एवं समस्त जनपद सदस्य,सचिव,रोजगार सहायक,शिक्षक व अन्य विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।