Betul News: रेत ठेकेदार पर मेहरबान खनिज विभाग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बैतूल जिले के चिचोली तहसील क्षेत्र के बल्लौर और हिंदी खापा के ग्रामीणों ने अवैध रूप से नदियों से रेत उत्खनन करने वालों को खदेड दिया है इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की यह घटना चिचोली ब्लाक के बल्लोर मोरण्ड नदी के श्मशान घाट के पास की है जहां से रेत माफिया जेसीबी मशीन से रेत निकाल कर ट्रैक्टर एवं डंफर से परिवहन कर रहे है क्षेत्र के अशोक कलमें, संतोष अखंडे ने बताया की नदियों रेत उत्खनन करने पर क्षेत्र में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है रेत माफिया लगातार रेत उत्खनन कर रहे हैं ग्रामीणो ने यह भी आरोप लगाया कि खनिज विभाग की लापरवाही से नदियों से अवैध उत्खनन हो रहा है ठेकेदार अपनी मर्जी से कहीं से भी रेत निकाल रहे है । खनिज विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से क्षेत्र में रेत टोकन के माध्यम से बेची जा रही है जिससे शासन को करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है । खनिज विभाग ठेकेदार पर मेहरबान नजर आ रहे हैं । अशोक कलमे ने बताया कि पिछले सप्ताह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वाग्रदे की उपस्थिति में चिचोली तहसीलदार को इस संबंध में अवगत कराया था

17 महीने की उम्र में 214 करोड़ का मालिक बना ये लड़का

Leave a Comment