BETUL NEWS TODAY/मुलताई। नगर ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ियों में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न आयोजन संपन्न हुए । शास्त्री वार्ड की आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी परियोजना अधिकारी कांता गुजरे द्वारा स्थानीय अनाज जैसे मक्का सोयाबीन बाजरा ज्वार सोयाबीन आदि के महत्व को विस्तार से जानकारी दी । इसके साथ ही मोटे अनाज के सेवन करने की भी समझाइए दी गई जिससे माता शिशु और परिवार को कुपोषण से मुक्त रहे । पर्यवेक्षक सरोज जगदेव द्वारा मूंगा सहजन में पाए जाने वाले औषधि गुण की विस्तार से जानकारी देते हुए तथा आंगनबाड़ी द्वारा वितरित किए जा रहे पूरक पोषण आहार का विभिन्न तरीकों से उपयोग करने की समझाइए दी। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी कांता गुजरे पर्यवेक्षक सरोज जगदेव महिला जन समुदाय तथा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
रेलवे स्टेशन पर मरीज को मालगाड़ी के नीचे से उपचार के लिए ले गए अस्पताल